बारिश की जिद, वॉकर्स का जुनून

"बारिश हमें नहीं, हम बारिश को थामते हैं।" नागपुर की वॉकर्स स्ट्रीट पर डेली वॉक करने वाले इन जोशीले पायनियर्स की इस दिनचर्या में आजकल बारिश रोज सेंध लगाने की कोशिश करती है। लेकिन, जब मन में लिया ठान, तो बारिश आए या तूफान... वॉक तो होकर ही रहेगी। वॉकिंग की वॉकिंग, टॉकिंग की टॉकिंग।

इन रेन वॉरियर्स का ये जज्बा उत्साह ऐसे वॉकर्स को भी खूब इंस्पायर कर रहा है, जो बारिश की आड़ लेकर वॉकिंग से बचने का बहाना ढूंढते हैं।